वीरेंद्र कुमार को 17वीं लोकसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर चुना गया

ख़बरें अभी तक। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सात बार सांसद रह चुके भारतीय जनता पार्टी के नेता वीरेंद्र कुमार को 17वीं लोकसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर चुना गया है। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में वे केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री बनाए गए थे। बता दें कि वीरेंद्र कुमार इस बार सातवीं बार सांसद चुनकर आए हैं। वे चार बार मध्य प्रदेश की सागर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं, इस बार वह तीसरी बार टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुनकर आए हैं।

लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर वरिष्ठतम सदस्य को बनाया जाता है। प्रोटेम स्पीकर का कार्य नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाना होता है। प्रोटेम स्पीकर ही नियमित स्पीकर के निर्वाचन कार्य का पर्यवेक्षण करता है। नए सांसद लोकसभा के पहले सत्र के दो दिनों में शपथ लेंगे। वहीं 17वीं लोकसभा के लिए स्पीकर का चयन 19 जून को किया जायेगा। बता दें कि नई सरकार के गठन के बाद लोकसभा के वरिष्ठ सदस्यों की सूची तैयार करके संसदीय मामलों के मंत्री को सौंपी जाती है, वे प्रोटेम स्पीकर का चयन करते हैं। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को राष्ट्रपति द्वारा मंज़ूरी दी जाती है।