उत्तराखंड- लगातार 43 वें दिन भी 108 कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी

खबरें अभी तक। उत्तराखंड में पीछले 43 दिनों से धरने पर बैठे 108 कर्मचारियों ने मंगलवार को सचिवालय कूच किया. पीछले 43 दिनों से धरने पर बैठे 108 कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें नई कंपनी में जगह दी जाए. 108 कर्मचारियों ने अपनी इस मांग को लेकर मंगलवार को सचिवालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और कई ने तो मूंडन भी करवा दिए. इससे पहले भी बीते दिनों 108 कर्मचारी सचिवालय पहुंचे थे और मुख्य सचिव ने उन्हें दो दिन में समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया था. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जिसके बाद कर्मचारियों ने आज फिर एक बार सचिवालय में कूच किया लेकिन पुलिस ने कर्मचारियों को सड़क पर ही रोक दिया और 108 कर्मचारियों ने सड़क पर ही प्रदर्शन शुरु कर दिया.

पूर्व 108 कर्मियों ने कराया मुंडन, किया सचिवालय कूच; पुलिस ने रोका

108 कर्मचारियों का कहना है कि नई कंपनी उन्हें पहले से ही कम वेतन में ऑफर कर रही थी लेकिन इतने में उनके परिवार का भरण पोषण भी नहीं हो पाएगा. इसलिए वो चाहते हैं कि इस मामले में सरकार हस्तक्षेप करे लेकिन इतना सब होने के बाद भी सरकार उनकी बातों को नजरअंदाज कर रही है और इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. इसी के साथ कर्मचारी कैंप को दिए गए टेंडर को खत्म करने की मांग कर रहे हैं.