पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को दिया एक और झटका

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को एक और झटका दिया है। सीएम ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा और इनमें जरूरी बदलाव करने के लिए कैबिनेट की आठ सलाहकार कमेटियां बनाई है। तीसरे नंबर के सीनियर मंत्री होने के बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी कमेटी में नहीं शामिल किया गया है। इस तरह अपने खिलाफ बयानबाजी कर रहे सिद्धू को कैप्‍टन ने जोर का झटका देते हुए किनारा लगा दिया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओपी सोनी को भी किसी कमेटी में जगह नहीं दी गई है।

स्थानीय निकाय विभाग से सिद्धू को हटाए जाने के बाद शहरों की कायाकल्प और प्रोग्रामों में सुधार लाने की कमान खुद मुख्यमंत्री ने संभाल ली है। इस कमेटी के वह चेयरमैन होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले वीरवार को कैप्टन ने सिद्धू का विभाग बदल दिया था और स्‍थानीय निकाय विभाग वापस लेकर उन्हें ऊर्जा विभाग दे दिया था। इसके बाद अब सिद्धू को दूसरा झटका लगा है।