स्पाइस बम की खरीद के लिए इजराइल के साथ भारत ने किया 300 करोड़ रुपये का सौदा

ख़बरें अभी तक। भारतीय वायुसेना ने 100 से अधिक स्पाइस बम खरीदने के लिए इजराइल से 300 करोड़ रुपए के सौदे पर हस्ताक्षर किए है। बता दें कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी, 2019 को जैश-ए-मुहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर की गई एयरस्ट्राइक में स्पाइस बम का उपयोग किया था। इस करार के मुताबिक भारतीय वायुसेना को अगले तीन महीने में एडवांस्ड स्पाइस बम उपलब्ध करवाए जायेंगे, यह सौदा आपातकालीन शक्तियों के तहत किया गया है।

स्पाइस बम की स्टैंडऑफ रेंज 60 किलोमीटर है, यह अपने लक्ष्य के अनुसार अपने मार्ग को निर्धारित करता है। इस बम का निर्माण इसरायली रक्षा कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेन्स सिस्टम्स द्वारा किया जाता है। SPICE का पूर्ण स्वरुप Smart, Precise Impact and Cost-Effective है। इसके दो संस्करण हैं: स्पाइस-1000  और स्पाइस 2000। स्पाइस-1000 का भार 5000 किलोग्राम है और इसकी ग्लाइड रेंज लगभग 100 किलोमीटर है। स्पाइस-2000 का भार 1,000 किलोग्राम है और इसकी ग्लाइड रेंज लगभग 60 किलोमीटर है।