जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, पीएम ने प्रदेश में नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने की दी सलाह

ख़बरें अभी तक। विदेश दौरे पर जाने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए बधाई दी. बतातें चले कि हिमाचल में निवेशकों को बुलाने के लिए जयराम ठाकुर जर्मनी और नीदरलैंड के पांच दिवसीय दौरे पर जा रहे है.
मुख्यमंत्री की पीएम से हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने हिमाचल में शिमला, मनाली जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से सैलानियों का बोझ कम करने को कहा है। प्रदेश में उन्होंने नए पर्यटन स्थल विकसित करने की सलाह दी ताकि पर्यटक प्रदेश के अन्य अनछुए इलाकों में भी जाएं। वहीं पर्यावरण को नुकसान न हो इस संदर्भ में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को निर्देश दिए है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कानून एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से भी मुलाकात कर प्रदेश के लिए आईटी क्षेत्र में सहयोग करने में भी अपील की है.