पहले पार्टी को मजबूत हाथों में दें फिर अपना पद छोड़ सकते हैं राहुल गांधी : वीरप्पा मोइली

खबरें अभी तक। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर कहा अगर राहुल गांधी इस्तीफा देना चाहते हैं तो वो दे सकते हैं लेकिन पार्टी को किसी सही हाथों में देकर ही अपना पद छोड़े. लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कर फिर एक बार अपनी सरकार बनाई और कांग्रेस को 2014 के मुकाबले कम सीटें मिली. लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के चलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश रख दी थी. राहुल गांधी के इस्तीफे को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने लेने से इंकार कर लिया और राहुल गांधी भी मान गए. लेकिन वीरप्पा मोइली के इस बयान को देखकर लगता है कि कहीं ना कहीं कांग्रेस के अंदर अब भी राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर बहस जारी है.

वीरप्पा मोइली ने कहा अगर राहुल गांधी अध्यक्ष पद छोड़ना चाहते हैं तो वो तभी छोड़ सरके हैं जबकि पार्टी पूरी तरह से खड़ी हो जाए. उनके पास नेतृत्व क्षमता है. वीरप्पा मोइली ने राज्यों में असंतोष और बयानबाजी पर भी नाराजगी जताई और कहा कि राज्यों में लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं. अनुशासन तोड़ा जा रहा है. लेकिन पार्टी रिलैक्स नहीं हो सकती. राहुल गांधी अध्यक्ष हैं और बने रहेंगे.