यूपी के कुशीनगर में निजी एटीएम मालिक से तीन लाख की लूट

ख़बरें अभी तक। यूपी के कुशीनगर जनपद के हाटा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार बागनाथ चौराहे पर सुबह सात बजे चार बदमाशों ने निजी एटीएम संचालक से तीन लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए, बताया जा रहा है कि हर रोज की तरह ही नीतीश अग्रवाल जो निजी एटीएम हितेची से अपना व्यवसाय करते है, आज भी वह अपने भाई के साथ अपने निजी एटीएम में तीन लाख रुपये बैग में रख कर एटीएम में पैसे डालने पहुंचे थे, अभी सेंटर खोला ही था कि काली पल्सर पर सवार दो बाइक से चार युवक आए है, जिनमे एक हेलमेट लगाया था तो बाकि तीनों ने गमछे से अपना मुंह ढका हुआ था।

वे चारों जैसे ही एटीएम के पास पहुंचे तो नीतीश अग्रवाल से बैग मांगा, जब नीतीश अग्रवाल ने बैग देने से मना किया तो बदमाशो ने लाल मिर्च का पाउडर उसपर झोंक दिया और फिर बैग छीनने की कोशिश करने लगे, जब बैग बदमाशो के हाथ नहीं लगा तो बदमाशों ने नीतीश अग्रवाल के हाथ व पैर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद बदमाश बैग लेकर मौके से फरार गए, तभी घायल नीतीश अग्रवाल को नजदीकी हाटा स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, वहीं सूचना पर पहुंच पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और घटना स्थल पर पहुंचे कुशीनगर पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने जल्द ही बदमाशो की गिरफ्तारी की बात कही है।