2018–19 के लिए प्रमुख फसल उत्पादन के अग्रिम अनुमानित आंकड़े जारी

ख़बरें अभी तक। कृषि विभाग तथा किसान कल्याण विभाग ने 2018-19 के लिए प्रमुख फसल उत्पादन के अग्रिम अनुमानित आंकड़े जारी किये गये। विभिन्न फसलों के उत्पादन का मूल्यांकन राज्यों से प्राप्त फीडबैक पर आधारित है। कृषि वर्ष 2018-19 में खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान 283 मिलियन टन लगाया गया है, यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों से औसत से 17 मिलियन टन अधिक है।

2018-19 के दौरान देश में चावल का उत्पादन उच्चतम स्तर 115 मिलियन टन पर पहुंच जायेगा, पिछले वर्ष चावल का उत्पादन 112 मिलियन टन था। गेहूं का उत्पादन 101 मिलियन टन रहने का अनुमान लगाया गया है, यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष से 1.33 मिलियन टन अधिक है। दालों का उत्पादन 23 मिलियन टन रहने का अनुमान लगाया गया है। आयल सीड का उत्पादन 31.42 मिलियन टन रहने का अनुमान लगाया गया है। यह पिछले पांच वर्षों के औसत से 1.77 मिलियन टन अधिक है। गन्ना उत्पादन 400.37 मिलियन टन रहने का अनुमान लगाया गया है, इसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 20.46 मिलियन टन वृद्धि होने का अनुमान है।