न्यूजीलैंड का संघर्षपुर्ण मुकाबले में बांग्ला ‘टाइगर’ को दी मात

ख़बरे अभी तक। आईसीसी विश्व कप-2019 में ‘द ओवल’ मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा कर इस वर्ल्ड कप में अपनी दुसरी जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 244 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 47.1 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 248 रनों को पुरा कर जीत हासिल की. बेहतरीन पारी के लिए रॉस टेलर को ‘मैन ऑफ द’ मैच चुना गया.

Image result for new vs ban
इससे पहले बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित 49.2 ओवरों में 244 रनों ही बना सकी. जिसमें बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 68 गेंदों का सामना के साथ सात चौके लगाए. उनके अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने 29, मोहम्मद मिथुन ने 26, सौम्य सरकार ने 25, तमीम इकबाल ने 24 और महमूदुल्लाह ने 20 रनों का योगदान दिया. कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने 4 विकेट चटकाए. ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट झटके. लॉकी, कॉलिन डि ग्रैंडहोम और मिशेल सैंटनर को 1- 1 सफलता मिली.
लक्ष्य का पिछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के लिए रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाये. साथ में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों द्वारा संघर्षपुर्ण बल्लेबाजी जैसे मार्टिन गुप्टिल(25), कोलिन मुनरो (24), और केन विलियमसन(40), जेम्स नीशम (25) ने मिलकर  47.1 ओवर 248 के लक्ष्य को हासिल किया.