शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने दिए कड़े आदेश, गर्मी में अगर कोई भी शिक्षा संस्थान खुला मिला तो होगी सख्त कार्रवाई

हरियाणा में इस बार तापमान 46 डिग्री के पार हो चुका है. बढ़ती गर्मी के मद्देनजर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने शिक्षा विभाग के उच्च उधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए. रामबिलास शर्मा ने कहा कि अगर प्राइवेट स्कूल, कोचिंग सेंटर्स और ट्यूशन सेंटर्स खुले मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि गर्मी इस बार अपने चरम पर है. जहां मानसून भी 1 दिन देरी से आने की संभावना है तो वहीं प्री-मानसून भी इस बार सुस्त रहा.

जानिए हरियाणा के जिलों का तापमान

शहर अधिकतम तापमान(डिग्री सेल्सियस ) न्यूनतम तापमान(डिग्री सेल्सियस )
अंबाला 42.9 25.8
चंडीगढ़ 42.5 27.0
हिसार 44.9 27.3
सिरसा 45.8 29.4
नारनौल 45.3 27.0
गुरुग्राम 43.4 29.8
फरीदाबाद 43.7 29.8
भिवानी 44.4 30.8
करनाल 42.0 26.5
कुरुक्षेत्र 42.5 27.0