NEET Result 2019: राजस्‍थान के नलीन खंडेलवाल ने किया टॉप

ख़बरें अभी तक। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (नीट रिजल्ट 2019 (NEET Result 2019) के नतीजे घोषित हो गए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, वे अपने नतीजे ntaneet.nic.in पर देख सकते है। बता दें कि इस साल 14 लाख उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। NTA NEET 2019 परीक्षा देशभर में आयोजित की गई थी।
इस साल देश में सरकारी एवं निजी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज मिलाकर अधिकतम 70 हजार सीटें होने की संभावना है। ऐसे में 7 लाख से अधिक नीट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का किसी और क्षेत्र में भविष्य खोजना होगा। बता दें कि पिछले साल 6.34 लाख बच्चों ने नीट पास किया था। वहीं टॉप परफॉर्मर की सूची में सबसे ज्‍यादा उम्‍मीदवार राजस्‍थान से हैं। राजस्‍थान के नलीन खंडेलवाल ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल किया है। उन्‍होंने NEET UG 2019 को 99.9999291 पर्सेंटाइल के साथ क्‍वालिफाई किया है। नलीन ने कुल 701 अंक हासिल किया है। महिला उम्‍मीदवारों में तेलंगाना की माधुरी रेड्डी ने 695 अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक 7 हासिल किया है।

नीचे दिए गए इन स्टेपस के जरिए आप अपना रिजल्ट देख सकते है।

स्‍टेप 1: NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिए गए लिंक “NEET Result 2019” पर क्‍ल‍िक करें।
स्‍टेप 3: अपना NEET रजिस्‍ट्रेशन Id और पासवर्ड एंटर करें।
स्‍टेप 4: आपका NEET Result 2019 सामने स्‍क्रीन पर आ जाएगा।
स्‍टेप 5: अपना रिजल्‍ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लें, भविष्य में आपको इसकी जरुरत पड़ सकती है।