देवीलाल के खड़ाऊ से हुआ मोह भंग? JJP ने नए चुनाव चिन्ह् बताने की लोगों से की अपील

हरियाणा में नई पार्टी जेजेपी का एक समय अपने चुनाव निशान को लेकर मजाक बनने लगा था. विरोधी चुनाव चिन्ह का काफी मजाक उड़ा रहे थे जिसके बाद पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने इसे देवीलाल के खड़ाऊ बताकर विरोधियों का मुह बंद किया था. लेकिन लगा है  पार्टी को अब खड़ाऊ पंसद नहीं आ रहे है जिसको पार्टी अब बदलने के मूड़ में है.

जिसको लेकर दुष्यंत चौटाला ने एक पोस्ट में लिखा है कि-

‘साथियो,
अनेक कारणों से हम पार्टी का नया चुनाव चिन्ह लेने जा रहे हैं. इस सन्दर्भ में हमें बहुत से सुझाव आ रहे हैं. मैं अभी आपसे चर्चा करना चाहता हूँ. आप इन 4 में से अपनी पसंद बताएं और उसके पीछे का कारण भी…

बता दें कि जेजेपी को अब चार चुनाव चिन्हों में से किसी एक को चुनने का मौका मिल गया है. अब पार्टी चाबी, गिलास, जग, बाल्टी में से किसी एक निशान को अपनी पहचान चुन सकती है.