शुरूआत में ऊंचा चढ़ा शेयर बाजार, अचानक से गिरावट की गई दर्ज

खबरें अभी तक। गुरुवार यानि आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। आपको बता दें कि मौद्रिक नीति समिति की बैठक के कारण एनएसई का निफ्टी 12,000 से नीचे चल रहा है। सुबह 10 बजे बीएसई का सेंसेक्स 84.90 अंकों की गिरावट के साथ 39,998 के स्तर पर कारोबार करने में लगा था। साथ ही निफ्टी भी सुबह 10 बजे 44.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,977 पर कारोबार कर रहा था। 11 शेयर हरे निशान पर जबकि 39 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते प्राप्त हुए।

जानकारू के मुताबिक बता दें कि  पिछला सेंसेक्स 40,083.54 पर बंद हुआ था जो कि, आज तेजी के साथ 40,136.43 पर खुला। शुरूआत तेजी से करने के बाद वहीं  बाजार में गिरावट भी दर्ज की गई।

इन शेयरों में तेजी: बीएसई पर पावरग्रिड के शेयर में सर्वाधिक 2.43 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर में 1.32 फीसदी, एशियन पेंट में 0.87 फीसदी, कोल इंडिया में 0.78 फीसदी और एनटीपीसी के शेयर में 0.37 फीसदी की तेजी देखी गई। साथ ही  एनएसई पर पावरग्रिड के शेयर में 2.18 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में 1.30 फीसदी, टाइटन में 1.25 फीदी, आईओसी में 1 फीसदी और एशियन पेंट में 0.81 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

इन शेयरों में गिरावट: बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सबसे अधिक 2.98 फीसदी, एसबीआई में 1.94 फीसीद, इंडसइंड बैंक में 1.60 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.43 फीसदी और हीरो मोटकॉर्प के शेयर में 1.09 फीसदी की गिरावट देखी गई। वहीं एनएसई पर गेल के शेयर में सर्वाधिक 8.78 फीसदी, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 5.29 फीसदी, यस बैंक में 3.08 फीसदी, अल्ट्रा सीमेंट में 2.41 फीसदी और ग्रासिम के शेयर में 2.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।