PM मोदी का ट्वीट ‘ विजयी भव: भारत’, आज से भारत का मिशन वर्ल्ड कप शुरु

ख़बरे अभी तक। आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की मिशन वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया को वर्ल्डकप में जीत के लिए बधाई दी. PM ने ट्वीट में वर्ल्ड कप की सभी टीम को शुभकामनाएं देते हुए, लिखा ‘खेल भी जीतो और दिल भी’.

बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार खिलाड़ियों से मुलाकात करते रहे हैं, फिर चाहे वह क्रिकेट के मैदान से हो या ओलंपिक या फिर एशियन गेम्स से. आगे प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘टीम इंडिया आज मिशन वर्ल्डकप की शुरुआत कर रही है. मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट और स्पोर्टसमैनशिप देखने को मिलेगी.

Image result for india vs sa world cup 2019

साउथ अफ्रीका के बाद भारत का मुकाबला 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ है. इसके बाद हर किसी की धड़कनों को रोक देने वाला मैच यानि भारत और पाकिस्तान का 16 जून को है. भारत 1983 और 2011 का वर्ल्ड कप जीत चुका है. ऐसे में टीम कोहली के पास एक बार फिर इतिहास रचने का मौका.