अब नहर टूटने और ओवरफ्लो से खराब होने वाली फसलों की भरपाई करेगी हरियाणा सरकार

किसानों को जोखिम-फ्री बनाने की दिशा में पहल करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. ये बात प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कही.कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पिछले साल फसलों की आगजनी को प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में शामिल किया था. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने ऐलान किया कि अब नहर टूटने या ओवरफ्लो की वजह से होने वाले फसलों के नुकसान की भरपाई भी सरकार की ओर से की जाएगी.

जिसके बाद से हरियाणा देश का पहला जोखिम फ्री राज्य बन गया है. जहां किसान को किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना होगा