मायावती के बाद अजीत सिंह छोड़ सकते हैं गठबंधन का साथ

खबरें अभी तक। मंगलवार को मायावती ने आने वाले उपचुनावों में गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया. इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब रालोद भी जल्द ही गठबंधन से अलग हो सकती है. रालोद प्रमुख अजीत सिंह भी गठबंधन से अपनी पार्टी को अलग कर सकते हैं. लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए सभी दल एकजुट होकर वोट हासिल कर सरकार बनाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन जैसे ही बीजेपी सत्ता में आई तो सभी पार्टियों ने गठबंधन से अपना-अपना पलड़ा झाड़ लिया. लोकसभा चुनावों में बीएसपी को सपा से ज्यादा सीटें मिली थी. बसपा ने अपनी सीटों का आंकड़ा ज्यादा देख सपा से गठबंधन तोड़ लिया. बसपा का कहना है कि जब अखिलेश भाई अक्षय यादव और पत्नी डींपल यादव को नहीं जीता पाए, उनकी सीट नहीं बचा पाए तो गठबंधन का क्या लाभ. कुछ ही पलों में साबित हो जाएगा कि गठबंधन से रालोद पार्टी अलग हो रही है या नहीं. आपको बता दें कि अजीत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र हैं और रालोद के संस्थापक हैं.