जानिए इन तीन बाइक्स के बारें में जो पिछले महीने मई में हुई लॉन्च

खबरें अभी तक। BMW, Triumph और Kawasaki ये तीन बाइक्स  जो मई 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। इन बाइक्स में BMW F 850 GS Adventure Pro, 2019 Triumph Scrambler 1200 XC और Kawasaki Ninja ZX-10R शामिल हैं। इन तीनों बाइक्स के इंजन की बात करें तो वाकई इनके  इंजन दमदार है। साथ ही लंबी यात्रा के दौरान शानदार राइडिंग अनुभव के लिए इनमें कई मोड्स भी दिए गए हैं। तो चलिए जानते है इन बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में-

BMW F 850 GS Adventure Pro की एक्स-शोरूम कीमत 15.40 लाख रुपये रखी गई है। अब बात करें अगर इसकी परफॉर्मेंस कि तो आपको बता दें कि BMW F 850 GS Adventure Pro में पावर के लिए 853सीसी, इन-लाइन पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। ये वहीं इंजन है जो रेगुलर BMW F 850 GS में भी लगा है। हालांकि, BMW F 850 GS में 5 bhp की अतिरिक्त पावर मिलती है। इसका इंजन 8250 आरपीएम पर 94 bhp की मैक्सिमम पावर Generate करता है। वहीं इसके टॉर्क के आउटपुट में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका इंजन 6,250 आरपीएम पर 86 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Triumph Scrambler 1200 XC की एक्स-शोरूम कीमत 10.73 लाख रुपये है। इसकी  परफॉर्मेंस के बारें में बात करते हुए पहले आप जानिए Triumph Scrambler 1200 XC में 1200सीसी, पैरेलेल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन के बारे में जो कि इसमे दिया गया है। यह Bonneville 1200 ‘हाई टॉर्क’ इंजन के जैसा है। लेकिन वहीं इसे ऑफ-रोड के हिसाब से ट्यून किया गया है। इसका इंजन 7,400 आरपीएम पर 89bhp की मैक्सिमम पावर और 3,950 आरपीएम पर 110Nm का पीक टॉर्क Generate करता है। इसमें Road, Rain, Sport, Off-Road और फुली कस्टमाइजेबल Rider mode एड किया गया है।

Kawasaki Ninja ZX-10R में पावर के लिए 998सीस, इन-लाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर बाइक राइडर्स के लिए खास तौर पर दिया गया है। इसका इंजन 200.2 bhp की Maximum पावर देता है। इसमें इसकी खास टेक्नालॉजी के RAM द्वारा एयर इनटेक से 210 bhp तक बढ़ा सकते हैं। वहीं अब आपको बताते हैं इसकी कीमत तो इस नई Kawasaki Ninja ZX-10R की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये रखी गई है।