NSA अजीत डोभाल को मोदी सरकार ने दिया कैबिनेट रैंक का दर्जा

खबरें अभी तक। पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक में मुख्य भुमिका निभाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मोदी सरकार द्वारा कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया गया है. इस बार भी मोदी सरकार ने डोभाल को ये दर्जा पांच वर्ष के लिए दिया है अजीत डोभाल 2014 से अब तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रह चुके हैं. आपको बता दें कि डोभाल उत्तराखंड के पौडी़ गढ़वाल के रहने वाले हैं. डोभाल एक मात्र ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें कीर्ती चक्र और शांतिकाल में मिलने वाले गैलेंट्री अवार्डस से नवाजा गया है.

अजीत डोभाल सात साल तक पाकिस्तान में खूफिया जासूस के तौर पर भी काम कर चुके हैं. आज डोभाल को जो सम्मान मिला है उसकी वजह फरवरी माह में हुई सर्जिकल स्ट्राइक है. पुलवामा हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक में डोभाल की अहम भूमिका रही है इसलिए उन्हें मोदी सरकार ने ये सम्मान दिया है. आपको बता दें कि अजित डोभाल IPS अधिकारी और वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं.