मीडिया से आगे आकर नहीं मिलेगा टिकट, उपचुनाव में हाईकमान ही तय करेगा उम्मीदवार- जयराम ठाकुर

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव में कांगड़ा लोकसभा सीट से सांसद बने किशन कपूर के बाद यहां पर उपचुनाव होने लाजमी है. ऐसे में अब चुनाव को लेकर सरगर्मियां भी तेज होने लगी है . टिकट पाने के लिए बीजेपी के नेता जुगाड़ लगाने में जुट गए है. अब इन सभी अटकलों पर लगाम लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि मीडिया से आगे आने वाले का टिकट नहीं मिलेगा. जिसे हाईकमान टिकट देगा उस उम्मीदवार को जिताने के लिए लोकसभा चुनाव जैसी मेहनत करनी होगी. उपचुनाव में बस जीत ही जीत चाहिए, इससे कम कुछ नहीं।

Image result for KISHAN KAPOOR OR SURESH KASHYAP
धर्मशाला में जयराम ठाकुर ने कहा इस उपचुनाव के लेकर कार्यकर्ता अभी से ही तैयार हो जाएं और यही तैयारी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव तक रहनी चाहिए। बतातें चले कि हिमाचल में लोकसभा चुनाव के बाद सिरमौर व कांगड़ा में उपचुनाव होने है. पच्छाद विधानसभा चुनाव से भी बीजेपी के विधायक सुरेश कश्यप भी जनता ने लोकसभा के लिए चुने है ऐसे में यहां पर भी बीजेपी को कोई और उम्मीदवार मैदान में उतारना होगा.