मोदी कैबिनेट में शामिल हुए अनुराग ठाकुर, संभालेंगे राज्य वित्त मंत्री का कार्यभार

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव में चौथी बार संसद पहुंचे अनुराग ठाकुर को मोदी की केंद्र कैबिनेट में शामिल किया गया है. अमित शाह ने बिलासपुर  में किए गए वादें को पुरा किया है. गौर रहे कि शाह ने जनसभा के दौरान कहा था कि ‘अनुराग को चुनाव जिताओ, मैं बड़ी जिम्मेदारी सौंपूंगा। अनुराग को राज्य वित्त मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) दिया गया है. हमीरपुर के सांसद को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाने से प्रदेश में खुशी की लहर है. वहीं, इस बार जेपी नड्डा को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह डॉ. हर्षवर्धन सिंह को स्वास्थ्य मंत्रालय सौंपा गया है.

Image result for anurag thakur amit shah
बतातें चले कि अनुराग ठाकुर प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे है. काफी समय से अनुराग ठाकुर राजनीति में काफी सक्रिय रहे है. हमीरपुर से 2008 का उपचुनाव उन्होंने जीता और पहली बार संसद पहुंचे. इसके बाद 2009, 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत हासिल की है. इसके साथ ही ठाकुर भाजयुमों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे है. 2016 में उन्हें बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया. 2019 की नई कैबिनेट में अनुराग ठाकुर को अहम जिम्मेदारी दी गई है.