आज बीजेपी में शामिल होंगे टीएमसी के दो विधायक

खबरें अभी तक। लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद बीजेपी एक बार फिर अपनी सरकार बनाने जा रही है. इसी बीच विपक्षी दलों के मंत्रियों का भी बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला शुरु हो गया है. इसी बीच मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय और तृमूल कांग्रेस के दो विधायक मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. शाम 4 बजे बीजेपी दफ्तर दिल्ली में तीनों नेताओं को पार्टी में शामिल करने की तैयरी भी जारी है. आपको बता दें कि 2014 के मुकाबले बीजेपी ने इस बार पश्चिम बंगाल में काफी मजबूती बना ली है.

जहां 2014 में बीजेपी को पश्चिम बंगाल से मात्र दो सीटें मिली थी तो वहीं इस बार यानी 2019 में बीजेपी को 18 सीटें मिली और 8 सालों से सत्ता संभाले हुए तृणमूल कांग्रेस को 22 तो वहीं कांग्रेस को मात्र दो सीटें ही मिल पाई. पश्चिम बंगाल को ममता का गढ़ भी कहा जाता है. 2014 में मोदी लहर होने के बाद भी बीजेपी को इस जगह से मात्र 2 सीटें ही मिल पाई लेकिन इस बार बीजेपी ने इस सीट से 16 सीटों की बढ़त बना ली है. इन तीन नेताओं के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों से 40 पार्षद भी आज दिल्ली पहुंचे हैं जो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरु हो जाएगा. आपको बता दें कि सुभ्रांशु रॉय मुकुल रॉय के बेटे हैं जो कि कभी टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के करीबी हुआ करते थे. आपको बता दें कि मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय कई बार अपने पिता पर जुबानी हमला भी कर चुके हैं.