जानिए, मोदी सरकार के 100 दिन के एक्शन प्लान में आम आदमी के लिए क्या है सुविधाएं

ख़बरें अभी तक। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट 30 मई को शपथ ग्रहण के बाद नई सरकार बनाने जा रही है। वहीं नई सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। जिसमें नौकरियों और किसानों पर फोकस रखा गया है। प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) ने सभी मंत्रालयों से कहा है कि वे अपनी प्राथमिकताएं तय करें। इस एक्शन प्लान में पहली मोदी सरकार के अधूरे एजेंडे को आगे बढ़ाने की रणनीति भी तय की जा रही है।

पीएमओ के सूत्र ने बताया कि केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों में खाली पड़े पदों और मौजूदा जरूरतों को देखते हुए रिपोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिनमें से करीब 75 हजार ऐसे पद हैं, जिन्हें तुरंत भरने की जरूरत है। मंत्रालयों और विभागों से 30 मई 2019 तक खाली पड़े सरकारी पदों की डीटेल्स मांगी गई है। इसके लिए सरकार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) को परीक्षा आयोजित कर इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने को कहा जा सकता है।

इन विभागों में निकलेंगी वेकैंसी…..

  • महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
  • केंद्रीय सचिवालय, परिवहन विभाग
  • शहरी विकास मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय