Honda CB Shine Limited Edition भारत में हुई लॉन्च, जानिए शुरूआती कीमत

खबरें अभी तक: Honda CB Shine Limited Edition हाल ही में भारत में लॉन्च हो गई है। Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,083 रुपये कीमत रखी है। वहीं अभी कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक में 5 नए प्रीमियम स्टाइल एडिशन को शामिल किया है। भारतीय बाजार में Honda CB Shine का लिमिटेड एडिशन दो नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध काए जा रहे है।बाइक आपको  Black के साथ Imperial Red Metallic और Black के साथ Spear Silver Metallic कलर में उपलब्ध होगी फीचर्स की बात करें, तो Honda CB Shine के लिमिटेड एडिशन में नया वाइजर ग्राफिक्स डिजाइनिंग दी गई है। साथ ही इसमें बाइक के फ्यूल टैंक, साइड पैनल और रियर काउल पर नए ग्राफिक्स दर्शाए गए है।

लेकिन वहीं Honda CB Shine Limited Edition में अन्य कोई भी टेकनिकल और मैकेनिकल Changes नहीं किया गया है। अगर बात करें इंजन कि तो Honda CB Shine में पावर के लिए 125 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 10.16 bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Honda CB Shine ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों में ही उपलब्ध कराए जा रहे है। इसके साथ ही इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम भी एड किया  गया है।

जरूरी जानकारी ये है कि Honda CB Shine कंपनी की 125 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा सेल होने वाली मोटरसाइकिल है। CB Shine की हर साल तकरीबन 9 लाख बाइक्स बिकती हैं। वित्तवर्ष 2018-19 में Honda CB Shine भारत की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही थी। इस दौरान इसकी 9 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं वित्तवर्ष 2017-18 में CB Shine की 9.8 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी।