वाराणसी में बोले नरेंद्र मोदी, देश में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है राजनीतिक छूआछूत

खबरें अभी तक। देश में प्रचंड बहुमत से जीत प्राप्त करने के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार वारणसी पहुंचे. यहां पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन सभी उम्मीदवारों का आभार जताया जो वाराणसी से चुनावी रण में थे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं उन सब उम्मीदवारों का आभार वयक्त करता हूं जिन्होंने काशी काशी के चुनाव अभियान को आगे बढ़ाया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी उम्मीदवारों का मन से अभिनन्दन करता हूं. वहीं इस पूरे प्रक्रम में पीए मोदी ने अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी की हत्या के मामले पर बोलते हुए कहा कि राजनीतिक विचारधारा के कारण कई राज्यों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या हुई, देश में राजनीतिक छूआछूत दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है.

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी की जनता का भी धन्यवाद किया और कहा कि एक महीने पहले जब में यहां था जिस आन-बान के साथ काशी ने एक विश्व रूप दिखाया था वो सिर्फ यूपी को नहीं पूरे देश को प्रभावित करने वाला था. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शायद ही कोई उम्मीदवार ऐसाा होता होगा जो चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता होगा जितना मैं था. पीएम मोदी ने कहा कि मेरी इस निश्चिंतता का कारण काशीवाशियों का विश्वास था. नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था और बड़े मौज के साथ में केदारनाथ बाबा के चरणों में बैठ गया.