LS Election Result 2019 LIVE: अनुराग ठाकुर ने लगाया जीत का ‘चौका’

ख़बरें अभी तक। लोकसभा चुनाव 2019 में हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट अनुराग ठाकुर ने जीत का चौका लगा दिया है. बता दें कि अनुराग ठाकुर ने लगातार चौथी बार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को हराया है. रामलाल ठाकुर चौथी बार लोकसभा चुनाव हारे हैं. लेकिन अभी चुनाव आयोग की ओर से नतीजे को लेकर औपचारिक ऐलान होना बाकी है. गौरतलब है कि हमीरपुर सीट पर ढाई लाख वोटों की गिनती बाकी बची है और जबकि अनुराग ठाकुर 2 लाख 68 हजार वोटों से आगे हैं. ऐसा में तय है कि अनुराग ठाकुर की जीत पक्की है.

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्‍याशी अनुराग ठाकुर को पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे . पांचवें राउंड तक दो लाख वोट की लीड पा ली थी। अनुराग ने चौथे राउंड तक सवा लाख वोटों की बढ़त बनाई थी। अनुराग ठाकुर ने दूसरे राउंड में 73 हजार मतों की लीड पाई। पहले राउंड में अनुराग ठाकुर को 61257 मत प्राप्‍त हुए, जबकि कांग्रेस के रामलाल ठाकुर 24227 मत प्राप्‍त कर पाए . अनुराग की लगातार चौथी जीत जनता में उनकी लोकप्रियता का प्रत्यक्ष प्रमाण है.

गौैरतलब हो कि 2014 के लोकसभा चुनावों में अनुराग ठाकुर ने इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को 98,403 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की, जो निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किए गए कुल मतों का 11.78% था। 2014 में इस सीट पर भाजपा का वोट प्रतिशत 53.64% था। 2014 में कुल 10 प्रतियोगी थे। इसके अलावा 2009 में भी अनुराग  ने कांग्रेस उम्मीदवार को 72,732 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी. , जो कि कुल मतों का 10.40% था।