होटल मैनेजमेंट संस्थान हमीरपुर में डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु

ख़बरें अभी तक। होटल मैनेजमेंट संस्थान हमीरपुर में डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। अभ्यार्थी 18 जून तक आवेदन कर सकते है। डिप्लोमा कोर्स के लिए मेरिट के आधार पर अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा। संस्थान डिप्लोमा के दो कोर्स करवा रहा है। जिसमें वेटर और कुकिंग के कोर्स है।

अभ्यर्थी आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड या आईएचएम हमीरपुर से भी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र 18 जून तक शाम 5 बजे तक ही लिए जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 400 रुपये और एससी, एसटी और पीएच वर्ग के आवेदकों को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करवाने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। प्रधानाचार्य आईएचएम हमीरपुर के नाम से भी डिमांड ड्राफ्ट दिया जा सकता है।

पहले चरण में सीटों का आवंटन 24 जून को होगा। जबकि दूसरे चरण में सीटों का आवंटन 5 जुलाई को किया जाएगा। संस्थान के एचओडी पुनीत बंटा ने कहा कि अभ्यर्थी 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों कोर्स में 30-30 सीटें भरी जानी हैं।