SC क्यों नहीं चाहता VVPAT की पर्चियों का मिलान : उदित राज

खबरें अभी तक। देश में मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई है और कल यानी 23 मई को मतगणना शुरु होनी है और परिणाम घोषित होने हैं. इसी बीच EVM और VVPAT को लेकर मामला जोर पकड़ता नजर आ रहा है. जहां पहले विपक्ष सत्ता पक्ष पर ईवीएम और वीवीपेट को लेकर लगातार आरोप लगा रहा है तो वहीं अब विपक्ष ने इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट को भी आड़े हाथों लेना शुरु कर दिया है. बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज  ने अपने ट्वीटर अकाउंट में ट्वीट कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं चाहता की VVPAT  की सारी पर्चियों को गिना जाए क्या सुप्रीम कोर्ट भी इस धांधली में शामिल है ?

उदित राज का कहना है कि जब 3 महिनों से सरकारी काम मंद पड़े हुए हैं अगर दो तीन दिन और मंद रहेगा तो क्या फर्क पड़ेगा. एक अन्य ट्वीट कर उदित राज ने चुनाव आयोग पर भी हमला बोला है. उदित राद ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी ने जहां भी ईवीएम बदलनी होगी वो बदल चुकी है इसलिए तो सात चरणों में मतदान करवाए गए है. और आप लोगों की कोई नहीं सुनेगा आप चिल्लाते रहिए, लिखने से कुछ नहीं होगा अब तो इन अंग्रेजों की गुलामी से बचने के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा.