TATA SKY ने अपने क्षेत्रिय ग्राहकों के लिए लॉन्च किए 4 बड़े प्लान, जाने क्या कुछ है खास

ख़बरें अभी तक : TATA SKY ने अपने क्षेत्रिय ग्राहकों के लिए नया पैक लॉन्च किया है।  जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 49 रुपये है। टाटा स्काई ने अमेजन फायर स्टिक के साथ फायर स्टिक बिंज सेवा देने के बाद अब एक नया पैक शुरु किया है। आपकों बता दें कि टाटा स्काई ने अपने इस पैक को बंगाली ग्राहकों के लिए ही लॉन्च किया है। कंपनी ने चार बंगाली पैक पेश किए है जिसमें स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक , बंगाली वैल्यू बी  पैक, बंगाली वैल्यू प्रीमियम ए पैक और बंगाली वैल्यू प्रिमियम बी पैक शामिल हैं। बता दें कि टाटा स्काई के ये चारों प्लान स्टार टीवी चैनल के लिए है।

1.बंगाली वैल्यू ए पैक – इन चारों पैक में से सबसे सस्ता पैक बंगाली वैल्यू ए पैक है जिसकी कीमत 49 रुपए और टैक्स के  बाद इसकी कीमत 57.8 रुपये हो जाती है। बता दें कि इस पैक में ग्राहकों को 14 एसडी चैनल मिलेंगे जिनमें नेशनल जियोग्राफिक, स्टार गोल्ड, जलशा मूवीज, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3 जैसे शामिल हैं।

2.बंगाली वैल्यू बी पैक इस पैक में क्या कुछ खास है, बता दें कि इस पैक की कीमत भी कीमत टैक्स के साथ 57.8 रुपये है। इस प्लान में भी प्लान ए की तरह 14 एसडी चैन्लस मिलेंगे लेकिन इस प्लान का फायदा यह है कि इसमें स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला की जगह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी मिलेगा।

3.बंगाली वैल्यू प्रीमियम ए पैक- आपकों बता दें कि इस प्लान में आपको 17 चैनल्स मिलेंगे जिनमें फॉक्स लाइफ, नैट जियो वाइल्ड, नेशनल जियोग्राफिक, स्टार गोल्ड सेलेक्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला जैसे शामिल हैं। इस प्लान की कीमत 79 रुपये है जो कि टैक्स के बाद 93.2 रुपये हो जाती है।

4.बंगाली वैल्यू प्रीमियम बी पैक- बता दें कि इस प्लान की कीमत 100.30 रुपये है। इसमें आपको सिर्फ 21 चैनल्स मिलेंगे। इस प्लान में आपको स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला की जगह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी मिलेगा। इसके अलावा इसमें ऊपर के प्लान के सभी चैनल्स मिलेंगे और अतिरिक्त में Movies OK, स्टार उत्सव मूवीज, स्टार भारत और स्टार उत्सव जैसे चैनल्स मिलेंगे। इन चारों प्लान को आप कंपनी की वेबसाइट पर देख सकते हैं।