इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची सायना नेहवाल और पीवी सिंधु

खबरें अभी तक. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों सायना नेहवाल और पी वी सिंधु ने 350,000  डॉलर इनामी राशि के इंडोनेशिया मास्टर्स वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में जीत दर्ज कर सीजन की सकारात्मक शुरुआत की है. दोनों ने महिला सिंग्लस के अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी सायना टखने की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रही हैं, उन्होंने महिला सिंग्लस मुकाबले में दुनिया की सातवें नंबर की चेन पर एक घंटे नौ मिनट में 22-24, 21-15, 21-14 से जीत दर्ज की.

अगले दौर में गुरुवार को सायना की भिड़ंत चीन की चेन जियाओजिन से होगी. ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु को हालांकि अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा और उन्होंने हन्ना ररामदिनी को 21 -13, 21-10 सीधे गेम में हराकर स्थानीय उम्मीदों को जोरदार झटका दिया. सिंधु का मुकाबला गुरुवार को अगले दौर में मलेशिया की गोह जिन वेई से होगा. सत्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युवा पुरुष डबल्स जोड़ी ने भी शुरुआती दौर की बाधा पार कर ली.

इस जोड़ी ने ताकुतो इंके और युकी कानेको की आठवीं वरीय जापानी जोड़ी को 21-15 21-17 से हराया और अब दूसरे दौर में उनका सामना चीनी ताइपे के लियाओ मिन चुन और सु चिंग हेंग से होगी. इससे पहले कंधे की चोट से उबरने वाले समीर वर्मा को पुरुष सिंगल्स मैच में जापान के काजुमासा सकाई से 16-21 21-12 10-21 से हार का मुंह देखना पड़ा. मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष डबल्स जोड़ी भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. उन्हें लु चिंग याओ और यांग पो हान से 18-21 21-16 16-21 से हार मिली.