बंगाल में एक दिन पहले थमा चुनाव प्रचार, चुनाव आयोग का बड़ा फैंसला

ख़बरें अभी तक । पश्चिम बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते चुनाव आयोग ने यहां बड़ा फैंसला लिया है. चुनाव आयोग ने एक दिन पहले ही बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है. बंगाल में एक दिन पहले कल रात 10 बजे से बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी. जबकि अन्य 7 राज्यों में कल चुनाव प्रचार थम जाएगा. बतातें चले कि बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रहे टकराव चल रहा है, चुनावी रैलियों में दंगे हो रहे है. इस तरह के हालत को दखते हुए चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है.

लोकसभा के अंतिम चरण के लिए 19 मई को आठ राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अंतिम चरण के मतदान से 48 घंटे पहले यानी 17 मई को शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। लेकिन बंगाल में आज रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी.