ऊना में निर्वाचन विभाग ने सौ साल के वोटरों को बनाया रोल मॉडल, घर जाकर दिया निमंत्रण

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के ऊना में निर्वाचन विभाग ने मतदान को प्रोत्साहन देने के लिए शतायु यानि सौ साल के मतदाताओँ को रोल मॉडल बनाया है। जिससे कि मतदान के प्रति लोगों को जागरुक किया जा सके। ऊना में 103 शतायु मतदाता है। निर्वाचन विभाग ने इनके लिए निमंत्रण पत्र छपवाऐ हैं और निर्वाचन अधिकारी खुद उनके घर जाकर उन्हें निमंत्रण दे रहे हैं।

वहीं निर्वाचन आयोग की इस पहल से शतायु मतदाता बहुत उत्साहित हैं। शतायु मतदाता कहते हैं कि जब वोट देने का अधिकार है तो सरकार बनाने में भागीदार तो ज़रूर बनूंगा । इस मामले में एक शतायु महिला मतदाता भी पीछे नहीं हैं।