खनन की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी

खबरें अभी तक। लक्सर तहसील के निहेंदपुर गांव के ग्रामीण खुशनूद  समेत कई ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर एस डी एम से शिकायत कर बताया कि गांव का ग्राम प्रधान शमीम अहमद व उसका भाई शकील अहमद खनन के अवैध कारोबार में सलिप्त हैं खनन माफियाओं से बडे पैमाने पर सांठगांठ के चलते ग्राम प्रधान द्वारा गांव के निकट से होकर होकर बह रही बाणगंगा में जेसीबी लगाकर अवैध खनन कराया जा रहा है जिससे गंगा क्षेत्र में गहरी एवं बड़ी बड़ी खाई खोद डाली गई हैं आरोप है कि शिकायत करने पर ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों को गोली मार दिए जाने तक की धमकी दी जा रही है.

एक ग्रामीण ने ग्राम प्रधान की गोली मार दिए जाने की धमकी दिए जाने की वीडियो क्लिपिंग भी बना ली. शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ वीडियो क्लिपिंग व  वीडियो भी ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को उपलब्ध कराई गई है ग्रामीणों ने एसडीएमसी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.