मंडी में तीन प्रत्याशियों पर चुनाव आयोग ने जारी किए नोटिस, दो दिनों में मांगा जवाब

ख़बरें अभी तक। चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. हिमाचल में चुनाव आयोग ने मंडी संसदीय लोकसभा सीट से चुनाव में खड़े तीन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किए है. बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा व कांग्रेस के आश्रय शर्मा को चुनाव में खर्च किए गए पैसों का सही रिकार्ड न बताने पर नोटिस दिए है. इसके साथ ही बसपा के नेता सेसराम को भी यह नोटिस जारी हुआ है.

बतातें चलें कि 19 मई को हिमाचल में चुनाव होने है. इससे पहले चुनाव आयोग ने ये नोटिस दिए है. तीनों प्रत्याशियों के खर्च व्यय में गड़बड़ पाई गई है. अब चुनाव आयोग ने इस मामले पर प्रत्याशियों से जवाब मांगा है और दो दिनो में सही खर्च बताने को भी कहा है. इसके साथ ही इसी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी देवराज भारद्वाज, निर्दलीय गुमान सिंह व घनश्याम ठाकुर को भी यह नोटिस जारी किए गए है.

हिमाचल में चुनाव के साथ ही निर्वाचन आयोग उम्मीदवारों पर पूरी नज़र बनाए रखे है. इससे पहले भी चुनाव में नियमों का उल्लघंन करने पर आयोग नोटिस जारी कर चुका है.