अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर तंज, कहा सबसे बड़े कन्फ्यूजड और झूठे नेता हैं राहुल

खबरें अभी तक।  बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने राहुल गाँधी के ऊना दौरे के बाद उन्हें सबसे बड़े कन्फ्यूज़्ड और झूठे नेता का खिताब दिए जाने की बात कही. उन्होंने सैम पित्रोदा के राहुल गाँधी के राजनीतिक गुरु होने का हवाला देते हुए उनके बयान को कांग्रेस द्वारा सिखों के ज़ख्मों पर लगाया गया नमक बताया. अनुराग ठाकुर ने सपा बसपा गठबंधन पर हमला करते हुए मायावती और अखिलेश द्वारा केवल अपनी अपनी सीट बचाने की कोशिश किये जाने की बात कही. बीजेपी दिग्गज ने यादव परिवार द्वारा एक भी सीट नहीं जीत पाने का दावा करते हुए अखिलेश यादव को अपनी आज़मगढ़ की सीट बचाने की चुनौती दी. अनुराग ने अपने प्रचार अभियान के दौरान ऊना की गगरेट विधानसभा में कई नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया  इस दौरान गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर भी साथ रहे.

अनुराग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के ऊना दौरे पर तंज कसते हुए राहुल गाँधी को सर्वाधिक झूठे और कन्फ्यूज़्ड नेता का खिताब दिए जाने की बात कही. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण उनकी पार्टी के नेताओं को भी समझ नहीं आया होगा और इसी कन्फ्यूज़न के कारण कांग्रेस 400 से 44 पर आ गई. अनुराग ने कहा कि अब तो प्रियंका ने खुद मान लिया कि वो अब वोट कटवा पार्टी हैं. उन्होंने कांग्रेस पर व्यंग प्रहार करते हुए कांग्रेस मुक्त भारत के लिए मोदी की जगह राहुल प्रियंका के अधिक ज़ोर लगाने का दावा किया.