सिरसा में गरजे राहुल गांधी बोले 45 सालों में इस बार सबसे ज्यादा बड़ी बेरोजगारी

खबरें अभी तक। आज सिरसा में राहुल गांधी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के लिए प्रचार करने पहुंचे थे इसी कड़ी में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने पीएम के उस बयान पर बोला जिसमें उन्होंने राजीव गांधी पर हमला किया था, राहुल गांधी ने पीएम के इस बयान पर जवाब देते हुए कहा कि अगर आपको राजीव गांधी और मेरी बात करनी है तो आप जरुर कीजिए लेकिन आप जनता को राफेल मामले को पूरी तरह से समझा दीजिए.

राहुल गांधी ने आगे बोलते हुए कहा कि आपने 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन आपने वो वादा भी पूरा नहीं किया. वहीं राहुल गांधी ने जनता से पूछते हुए कहा कि क्या आपको 15 लाख रूपये मिले ? क्य किसी को नौकरी मिली ? राहुल गांधी ने नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि नोटबंदी में सरकार ने जनता की जेब से पैसा निकाला, किसानों की जेब से पैसा निकाला, बिजनेसमैन के जेब से पैसा निकाला और यह पूरा पैसा अनिल अंबानी जैसे 15 चोरों की जेब में डाल दिया. राहुल गांधी का कहना है कि पीछले 45 सालों में इस बार देश में सबसे बड़ी बेरोजगारी सामने आई है. वहीं इस पूरी रैली के दौरान राहुल गांधी ने जनता से अशोक तंवर के लिए भी वोट मांगे.