पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक कोई भी नहीं हटा पाए गरीबी : नितिन गडकरी

खबरें अभी तक। देश में पांचवें चरण के चुनाव हो चुके हैं छठे चरण के चुनाव होने बांकी हैं इसी के चलते सियासी सरगर्मियां में उछाल भी आना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज सिरसा में राहुल गांधी भी अशोक तंवर के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सामने आए. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष अब तक पीएम नरेंद्र मोदी को छप्पन बार गालियां दे चुका है लेकिन ये हमारे लिए छप्पन गालियां नहीं, बल्कि छप्पन भोग हैं. गडकरी ने कहा कि जितना काम पिछले पांच साल में हुआ है वो पिछले 50-55 सालों में नहीं हुआ.

कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विपक्ष राजनीतिक बहस नहीं करना चाहता है और विकास के मुद्दे को भटकाना चाहता है. वहीं नितिन गडकरी ने मोदी सरकार के पिछले पांच साल के काम-काजों की तारिफों के पुल बांधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी इस बार का चुनाव अपने पिछले पांच साल के काम के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस पर लगातार कटाक्ष करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. उनका कहना है कि पूर्व पीएम जवाहर लाल से लेकर मनमोहन सिंह तक सभी ने देश की गरीबी हटाने की बात कही थी लेकिन गरीबी नहीं हटा पाए. लेकिन अब राहुल गांधी 72 हजार रूपये देकर गरीबी हटाने की बात कह रहे हैं.