माह-ए-रमजान का हुआ आगाज, आज है पहला रोजा

खबरें अभी तक: चांद का दीदार हो चुका है। माह-ए-रमजान की शुरूआत हो गई है। मंगलवार यानि आज पहला रोजा है। वहीं मुस्लिम इलाकों में सोमवार को खासी चहल-पहल देखने को मिली। मस्जिदों में तरावीह का दौर शुरू हो चुका है। वहीं समुदाय के लोगों ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे को गले मिलकर रमजान की बधाई भी दी।

शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी और शहर मुफ्ती सलीम अहमद ने चांद की तस्दीक कर सभी को रमजान की बधाई दी है। उन्होंने बताया कि ईशा की नमाज के बाद शहर की तमाम मस्जिदों में तरावीह का सिलसिला शुरू हो गया है।आपको बता दे कि 20 रकात नमाज-ए-तरावीह अदा की जाती है। इसे पूरे महीने हाफिज सुनाते हैं। उन्होंने बताया कि माह-ए-रमजान नेकी कमाने का महीना है। इसमें हर नेक काम के बदले 70 गुना पुण्य प्राप्त होता है।