लोकसभा चुनाव 2019 : हिमाचल के इन पांच जिलों में गरजेंगे पीएम मोदी और अमित शाह

ख़बरें अभी तक : हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले मई महीने में सियासत हिमाचल की सियासत गरमाएगी। सभी पार्टीयां जोरो शोरो से जनता को लुभाने में जुटी हुई है। मई के दूसरे सप्ताह में भाजपा और कांग्रेस नेताओं की हिमाचल के अलग – अलग स्थानों पर रैलियां तय हो चुकी है। बता दें कि हिमाचल में मोदी और शाह की रैलियां मई महीने के इस दूसरे सप्ताह में होंगी। आपकों बता दें कि 10 मई को पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल के मंडी में जनसभा का आयोजन करेंगे। वहीं, 13 मई को वह सोलन निर्वाचन क्षेत्र के सोलन में 12:30 बजे मोदी की रैली रखी गई है।

इसी तरह से 12 मई को अमित शाह की रैली कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के चंबा में 10 बजे होगी। इसी दिन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर में 11:30 बजे और शिमला संसदीय क्षेत्र के नाहन में 1:30 बजे उनकी जनसभा होगी। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली भी मई के दूसरे सप्ताह में होनी है। कई अन्य कांग्रेस नेताओं की रैलियां भी मई महीने के दूसरे सप्ताह में ही होंगी।