बीजेपी की तुलना में चुनाव आयोग विपक्ष पर ज्यादा सख्त : राहुल गांधी

खबरें अभी तक। 6 मई को देश में पांचवे चरण में चुनाव होने है जिसके चलते सियासी माहौल में गर्मी आ गई है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस वार्ता करके चुनाव आयोग पर सवाल उठाए. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में कहा कि चुनाव आयोग सत्ता पक्ष की तुलना में विपक्ष पर ज्यादा शख्त है. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग चाहे कुछ भी कर ले लेकिन इस बार जनता ने मन बना लिया है. राहुल गांधी ने आगे बोलते हुए कहा कि चुनाव आयोग विपक्ष पर बेहद शख्ती से पेश आ रहा है लेकिन जब बात सत्ता पक्ष यानी बीजेपी की आती है तो वह स्टैंड ले लेता है.

आगे राहुल गांधी कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी,बीजेपी और आरएसएस का काम करने का तरीका संस्थानों को पकड़कर काम करना है, सुप्रीम कोर्ट से लेकर आरबीआई, चुनाव आयोग तक सब जगह वही दिख रहा है और यही उनकी कोशिश है. चुनाव आयोग जो भी कर ले लेकिन इस बार हिंदुस्तान की जनता ने मन बना लिया है और कोई कुछ भी नहीं कर सकता है. राहुल गांधी ने कहा कि आयोग की जो जिम्मेदारी है उसे ईमानदारी से निभानी चाहिए हम कभी भी संवैधानिक संस्थाओं को व्यवस्था को डिस्टर्ब करने नहीं देंगे.