ओडिशा के बाद अब पश्चिम बंगाल में फानी ने मचाया भयंकर कहर

खबरें अभी तक: देर रात चक्रवाती तूफान फानी ने पश्चिम बंगाल में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनूसार, फानी तूफान पश्चिम बंगाल के खड़गपुर इलाके को पार कर उत्तर-पूर्व दिशा में 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इस दौरान कई पेड़ भी उखड़ कर गिर गए है। वहीं कोलकाता समेत कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। अब इसका रुख बांग्‍लादेश की ओर हो गया है। फानी के चलते पश्चिम बंगाल तटीय राज्यों में में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनजर मछुआरों को समुद्र से दूर रहने के निर्देश दिए गए है। इसके चलते यहां एनडीआरएफ की 6 टीम तैनात है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर हावड़ा-चेन्नै मार्ग पर करीब 220 ट्रेन रद कर दी गई हैं।

बीते शुक्रवार सुबह से ही पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भी भारी बारिश हुई है। राज्य की राजधानी के कई हिस्सों में जलजभराव हो गया है। फानी के पश्चिम बंगाल से टकराने के बाद पूरे पूर्वोत्तर में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। इसको चलते असम सरकार ने सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। मध्य जल आयोग ने चार और पांच मई को पश्चिमी और मध्य असम के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। राज्य आपदा राहत बल को पूरे राज्य में 40 जगहों पर तैनात किया गया है।