मंच पर भजन गाने नहीं विरोधियों को घेरने जाते हैं : CM योगी आदित्यनाथ

खबरें अभी तक। देश में 6 मई को लोकसभा के पांचवे चरण के चुनाव होने हैं जिसके चलते राजनीतिक रण में गर्मी आ गयी है. इसी के चलते बात करते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की. संभल में एक जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा प्रत्याशी को ‘बाबर’ की औलाद बताया था जिसके बाद से राजनीतिक माहौल में आग सी लग गई. योगी के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा और 24 घंटे में जवाब देने को कहा है. बता दें कि इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटो का बैन लग चुका है.

Image result for योगी आदित्यनाथ

चुनाव आयोग के बैन पर योगी आदित्यनाथ का जवाब इस बीच फिर से खलबली मचा रहा है. सीएम योगी ने बैन पर जवाब देते हुए कहा कि ‘चुनावी मंच विरोधियों पर निशाना साधने के लिए ही होता है, ना कि भजन गाने के लिए’. इसी बीच जब योगी आदित्यनाथ से नोटिस के विषय में सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि ‘भजन करने के लिए मंच पर जाते हैं क्या ? उखाड़ देने और अपने विरोधियों को घेरने के लिए मंच पर जाते हैं. योगी ने कहा कि हमारा काम विरोधियों की कमियों को उजागर करना है, उन्हें जनता के सामने रखना है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि अगर कांग्रेस या सपा हमें चुनाव के दौरान गाली दें तो हम बुरा नहीं मानेंगे’.