मसूद अजहर के बाद भारत अब पाकिस्तान को घेरने की बना रहा योजना

ख़बरें अभी तक:  मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने के बाद भारत अब पाकि स्तान को घेरने के लिए बना रहा रणनीति। जैश-ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर बाद भारत अब पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कराना चाहता है। बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वीरवार को कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय मनी लॉन्ड्रिंग एंड टेरर फाइनेंस वॉचडॉग से पाकिस्तान को उन ब्लैकलिस्ट देशों की सूची में डालने के लिए कहेगा, जो वित्तीय अपराध रोकने में अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा नहीं कर पाते हैं।

बता दें कि वैश्विक संस्था फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पहले ही पाकिस्तान को अपनी ‘ग्रे लिस्ट’ में रखा है। बता दें कि इस लिस्ट में उन देशों को रखा जाता है जो मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग पर रोक लगाने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाते हैं।