चक्रवाती तूफान ‘फानी’ को लेकर हाई अलर्ट, 20 साल में ओडिशा में टकराने वाला सबसे खतरनाक तूफान होगा फानी

ख़बरें अभी तक: भीषण चक्रवाती तूफान ‘फानी’ (Cyclone Fani) ने अब भयंकर रूप धारण कर लिया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक भारत के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूफान फानी के 3 मई को पुरी के दक्षिण में गोपालपुर और चांदबाली के बीच ओडिशा तट पर दस्तक देने की संभावना है। बता दें कि इस तूफान के हाई अलर्ट के बाद सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 3 मई और 4 मई को बंद रहेंगे।  जानकारी के मुताबिक ओडिशा के 14 जिले इस तूफान से प्रभावित होंगे। इस चक्रवात के तट तक पहुंचने से पहले इसका असर तटीय क्षेत्र के मौसम पर दिखाई देने लगा है।

बता दें कि इन इलाकों में तेज हवा चल रही है और बारिश हो रही है। ओडिशा सरकार ने तटीय जिलों में रह रहे 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। सरकार ने लोगों को शुक्रवार को घरों में रहने की सलाह दी है। ओडिशा में 24 घंटे तक सभी उड़ानें रद्द कि गई है। वही, शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक कोलकाता एयरपोर्ट भी बंद रहेगा। जानकारी के मुताबिक यह तुफान पुरी के पास सुबह साढ़े नौ बजे दस्तक देगा। तट रक्षक बल ने ट्वीट कर कहा कि चक्रवाती तूफान फानी को देखते हुए 34 राहत दलों और चार तटरक्षक पोतों को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है।