मनीषा ने एक बार फिर चमकाया देश के साथ कैथल का नाम 

ख़बरें अभी तक। कैथल की बेटी मनीषा ने एक बार फिर चमकाया देश के साथ कैथल का भी नाम बॉक्सिंग चैंपियन मनीषा हाल ही में थाईलैंड में हुए एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 में कांस्य पदक जीतकर आज अपने गृह क्षेत्र कैथल में पहुंची तो उनका भरपूर स्वागत किया गया। जब हमारी टीम मनीषा के घर पहुंची तो पूरा घर पड़ोस और शहरवासी डीजे पर थिरकते नजर आए सबको खुशी थी कि मनीषा ने देश को कांस्य पदक देकर हमारे कैथल का नाम रोशन किया है।

मनीषा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही खेलों में रुचि रखती थी और उनके परिवार ने भी उनका पूरा साथ दिया कभी उनको खेलने से नहीं रोका हमने उनके खेल के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि इस बार का मुश्किल कंपटीशन था उनके लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण था और उन्होंने इसमें अपना बेस्ट दिया और उन्होंने बताया डिफेंस पे खेलना ज्यादा पसंद करती है क्योंकि मनीषा जब रिंग में होती है तो उन्हें यह नहीं पता होता कि सामने वाले खिलाड़ी किस टेक्निक का खेलने वाला है परंतु शुरुआती दौर में सब कुछ समझ में आ जाता है और वह सूझबूझ का परिचय देकर उसे पटकनी दे देती है

उन्होंने नए खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में संघर्ष बहुत जरूरी है क्योंकि जब खिलाड़ी संघर्ष करता है तभी उसके परिणाम बेहतर होते हैं और खिलाड़ी अपने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करते हैं इसलिए हर युवा को मैं यही कहूंगी खेलना बहुत जरूरी है खेल से शरीर स्वस्थ रहता है

जब मनीषा के माता-पिता से बात कि गई दोनों ने एक ही बात कही कि उनकी बेटी ने उनका नाम रोशन किया है उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और वह चाहते हैं कि सभी माँ बाप अपनी बेटियों को आगे बढ़ाएं खेलों में आने का मौका दें इससे वह अपनी रक्षा तो खुद करेगी बल्कि दूसरों की भी मदद करेगी।