WGC ने बताया 2018 के मुकाबले 2019 में सोने की मांग 5 फीसदी बढ़ी, क्या रहा कारण?

खबरें अभी तक। शादियों के सीजन के दौरान सोने की कीमतों में होने वाली गिरावट के कारण भारत में सोने की मांग में 5 फीसदी इजाफे के साथ 159 टन पर पहुंच गई है. सोने की बढ़ती मांग का कारण वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट ने आभूषणों में गिरावट बताया है. बात करें वर्ष 2018 की पहली तिमाही में सोने की मांग की तो वह 151.5 रही तो वहीं 2019 के पहले तिमाही में सोने की मांग 159 रही.

Image result for GOLD

इस तिमाही में सोने की मांग 13 फीसदी बढ़कर 47,010 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है बात करें 2018 की तिमाही की तो इसमें 41,680 करोड़ रुपये थी. वहीं इस दौरान भारतीय आभूषणों की मांग पांच फीसद बढ़कर 125.4 टन रही जिससे वैश्विक मांग बढ़ी और खुदरा धारणा मजबूत हुई.