अनुराग ठाकुर के लिए बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने संभाली प्रचार अभियान की कमान, शुरू किया डोर टू डोर अभियान

ख़बरें अभी तक। बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के कारण हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट हॉट सीट होने के साथ साथ बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई है, शायद यही वजह है कि यहां से बीजेपी अपनी जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर रणनीति अपना रही है, इसी कड़ी में मैन टू मैन मार्किंग और डोर टू डोर प्रचार को विशेष महत्व दिया जा रहा है।

अपने इसी अभियान के तहत पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की सरपरस्ती में ऊना बाज़ार में डोर टू डोर प्रचार करते हुए मैन टू मैन मार्किंग की। सत्ती ने खुद आगे बढ़कर कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांगे। अभियान के बाद मीडिया से बात करते हुए सत्ती ने कई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड और मोस्ट वांटेड मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित किये जाने को मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी बताया, उन्होंने एक सवाल के जवाब में अटल सरकार के समय मसूद को छोड़े जाने का कारण निर्दोष विमान यात्रियों की जान बचाना बताया। इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने मसूद अज़हर के ग्लोबल आतंकी घोषित होने पर आतिशबाज़ी भी की।

वहीं नेता विपक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर द्वारा नशे को लेकर प्रदेश सरकार पर दिए गए ब्यान पर पलटवार करते हुए सत्ती ने  कहा कि ऊना जिला में कांग्रेस के पांच बर्ष के कार्यकाल में नशे के 32 केस पकड़े गए थे जबकि भाजपा सरकार ने एक साल में ही 34 केस पकड़कर 124 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा है। सत्ती ने कहा कि हिमाचल में नशे के साथ पकड़े गए आरोपियों का अगर पिछला रिकॉर्ड उठाकर देखा जाये तो 99 प्रतिशत लोग कांग्रेस से जुड़े हुए है। सत्ती ने कहा कि भाजपा ने नशे पर लगाम लगाई है।