बीजेपी और कांग्रेस है फर्जी अम्बेडकरवादी, जनता उन्हें जान चुकी है- मायावती

खबरें अभी तक। बुधवार को अंबेडकरनगर में पीएम मोदी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज कसते हुए कहा था कि मायावती बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल करती हैं लेकिन उनके आदर्शों का पालन नहीं करती है. इसी के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को फर्जी अंबेडकरवादी बताया. कांग्रेस पर वार करते हुए मायावती बोली लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब कर रहे हैं.

आगे बोलते हुए मायावती ने कहा अंबेडकर अन्य विरोधी पार्टियों के लिए वोट की राजनीति हो सकती है लेकिन बसपा के लिए वह आत्मा का सम्मान है वे उनके दिल-दिमाग में रच-बसे हैं. मायावती ने कहा इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों का सफाया होने वाला है. बसपा सुप्रीमो ने कहा बसपा बीजेपी की तरह राम नाम जपना, जनता को ठगना जैसी राजनीति नहीं करती है यह पूरे देश की जनता जानती है. मायावती ने राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा कि सबको पता है कि राहुल गांधी संसद में मोदी को गले लगाकर क्या कर रहे थे, ये देश को पता है. मायावती ने इसका कारण बताते हुए कहा कि दोनों की जमीन खिसकी हुई है इसलिए उलटी सीधी बात कही जा रही है.