Lok Sabha Election 2109- हिमाचल के 772 मतदान केंद्रों की होगी वेब कास्टिंग

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश में 19 मई को मतदान होने हैं, इस दिन कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सूबे के 772 संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग होगी। बता दें कि चुनाव आयोग ने कुल 7,723 पोलिंग स्टेशनों में से इन 10 फीसदी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है। बता दें कि स्टेशनों के भीतर हर गतिविधियों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी।

चुनाव आयोग का मानना है कि प्रदेश के दूरदराज के इलाकों चंबा, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों के बॉर्डर एरिया में कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना रहती है। मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कोई गड़बढ़ी न हो और कोई भी राजनितिक पार्टी मतदान के लिए किसी मतदाता के साथ जबरदस्ती न करे, इस पर चुनाव आयोग की पूरी नजर रहेगी। जिला निर्वाचन कार्यालय इसकी मॉनीटरिंग करेगा।
बता दें कि इसके बाद निर्वाचन अधिकारी इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजेंगे। अगर शरारती तत्व हुड़दंग मचाते हैं तो आयोग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।