महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों का बड़ा हमला, IED ब्लास्ट में 15 जवान शहीद

ख़बरें अभी तक। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने बड़ा IED ब्लास्ट किया है. जिसमें C-60 फोर्स के 15 कंमाडो शहीद हो गए है। फिलहाल घटनास्थल पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि इस घटना में 150 से ज्यादा नक्सली शामिल थे। कुरखेड़ा से 6 किलोमीटर दूर कोरची मार्ग पर यह विस्फोट हुआ।

नक्सलियों ने यह धमाका जंभरखेड़ा गांव में बुधवार सुबह किया। आशंका है कि इस विस्फोट में क्विक रिस्पांस टीम के 15 जवान शहीद हुए हैं। विस्फोट तब किया गया जब जवान सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों में नक्सलियों द्वारा आग लगाए जाने की जानकारी मिलने के बाद छानबीन के लिए घटनास्थल की तरफ जा रहे थे।