मई महीने में अमावस्या से लेकर एकादशी और त्यौहारों को जानने के लिए पढ़िए ये लेख…..

खबरें अभी तक। साल 2019 का पाचंवा महीना यानि मई का आगमन हो चुका है। इस पूरे वर्ष अनेक प्रकार के तीज-त्‍यौहार पड़ने वाले हैं जिसमें से आज हम केवल मई महीने में पड़ने वाली अमावस्या, पूर्णिमा, एकादशी,प्रदोष व्रत,संक्रांति और समेत तमाम व्रत और त्‍यौहार की जानकारियां देंगे। इस साल का मई महीना प्रदोष व्रत के साथ शुरू हो रहा है।

 May Calendar 2019

जिसके तुरंत बाद चैत्र अमावस्या और फिर 7 मई को अक्षय तृतीया पड़ेगी.जिसमें सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। वहीं, पौराणिक शास्त्रों के अनुसार वैशाख मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि यानि 11 मई को गंगा सप्तमी पड़ेगी। इस दिन मां गंगा की पूजा की जाती है। बता दें कि मई में कुल दो एकादशी पड़ेगी। मोहिनी एकादशी 15 मई को है तो वहीं अपरा एकादशी महीने के अंत में आएगी। अब आइये हिंदू कैलेंडर के अनुसार मई 2019 के सभी प्रमुख त्यौहारों की जानकारी हासिल करते हैं।

मई 2019 महीने के व्रत एवं त्यौहार

  • 2 मई    प्रदोष व्रत
  • 3 मई    मासिक शिवरात्रि, पंचक समाप्ति, अमावस्या प्रारंभ
  • 4 मई    चैत्र अमावस्या, शनि अमावस्या, वैशाख अमावस्या
  • 7 मई    अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, रमजान शुरू
  • 8 मई     विनायक चतुर्थी, रविंद्रनाथ ठाकुर जयंती, विश्व रेडक्रॉस दिवस
  • 11 मई   गंगा सप्तमी
  • 12 मई   श्री दुर्गाष्टमी, बुद्ध पूर्णिमा
  • 13 मई  सीता नवमी, श्री जानकी नवमी, मदर्स डे
  • 15 मई   मोहिनी एकादशी , वृष संक्रांति
  • 16 मई   प्रदोष व्रत
  • 17 मई शुक्रवार माँ छिन्नमस्ता जयंती
  • 18 मई   वैशाख पूर्णिमा व्रत, बुद्ध जयंती
  • 19 मई  नारद जयंती, ज्येष्ठ मास आरंभ
  • 20 मई   नरद जयंती
  • 22 मई   संकष्टी चतुर्थी
  • 27 मई सोमवार नेहरू पुण्यतिथि, शहादते हजरत अली
  • 30 मई   अपरा एकादशी
  • 31 मई   प्रदोष व्रत (कृष्ण)

मई 2019 में दुर्गाष्टमी का विशेष पर्व भी मनाया जाएगा। इस माह के कैलेंडर के जरिये आप इस पूरे महीने के व्रत एवं त्‍यौहार की जानकारी आसानी से प्राप्‍त कर सकेंगे।